टीवीएस जुपिटर 125 का नया डुअल-टोन वैरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter 125 का नया DT SXC डुअल-टोन वैरिएंट लॉन्च कर दिया है
यह वैरिएंट न सिर्फ स्टाइलिश अपील के साथ आता है, बल्कि इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 88,942 रुपये रखी गई है और इसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे जैसे प्रीमियम डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए
इसमें 3D लोगो एम्बलम, डुअल-टोन इनर पैनल फिनिश, बॉडी-कलर रियर ग्रैब रेल, प्रीमियम पेंट जॉब और ग्राफिक्स दिया गया है
TVS Jupiter 125 DT SXC को अब TVS SmartXonnect से जोड़ा गया है, जो इसे एक स्मार्ट व्हीकल की कैटेगरी में शामिल करता है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 124.8cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर दिया है जो 8.7 bhp पावर जनरेट करता है
इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 50+ kmpl का हो सकता है और इसकी टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर है
टीवीएस ने सेफ्टी के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, SBT जैसे फीचर्स मिलने वाले है
More Stories