मारुति ईको पर जून 2025 में मिल रहा 45,000 रूपये  तक का तगड़ा डिस्काउंट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय 7-सीटर वैन Maruti Eeco पर जून 2025 में 45,000 रूपये  तक का डिस्काउंट दे रही है
ग्राहकों को मिल रहा है 15,000 रूपये  का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रूपये तक का स्क्रैपेज बेनिफिट—कुल मिलाकर आप 45,000 रूपये तक की बचत कर सकते हैं
कम कीमत में 7 लोगों के बैठने की सुविधा देने वाली Maruti Eeco को भारत में सबसे सस्ती मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) के रूप में सराहा जाता है।
Maruti Eeco को 5.70 लाख रूपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है
मारुती इको की जून 2025 में ही इसकी 12,327 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
यह कार न केवल फैमिली यूज के लिए बल्कि कमर्शियल इस्तेमाल जैसे स्कूल वैन, टूर, और कार्गो डिलीवरी के लिए भी बेहद पसंद की जाती है।
Maruti Eeco को 5-सीटर स्टैंडर्ड वर्जन , 7-सीटर वर्जन , कार्गो वर्जन (पेट्रोल और CNG) , टूर वर्जन , एम्बुलेंस वर्जन कुल 5 अलग-अलग बॉडी टाइप्स में लॉन्च किया गया है
इस कार में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र और सीट बेल्ट जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं
यह कार खासकर उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जो सीमित बजट में ज्यादा बैठने की जगह और बेहतरीन माइलेज चाहते हैं
More Stories