डीलरशिप पहुंचने लगी किआ कैरेंस क्लैविस, जानिए कब से शुरू होगी डिलीवरी
किआ मोटर्स की नई प्रीमियम एमपीवी कैरेंस क्लैविस ने भारत में एंट्री लेते ही हलचल मचा दी है
लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद ये शानदार गाड़ी कंपनी के अधिकृत डीलरशिप्स पर देखी जाने लगी है रिपोर्ट्स की माने तो किआ कैरेंस क्लैविस की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है
कंपनी ने पहले ही 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है
इसकी डिजाइन की बात करें तो इसके किआ कैरेंस क्लैविस का एक्सटीरियर लुक पहली नजर में ही प्रभावित करता है
इसमें नए एलईडी हेडलैंप और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स, शानदार आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश, 17-इंच के नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल है
अगर बात करें केबिन की तो कैरेंस क्लैविस लग्जरी से कम नहीं लगती इसमें डैशबोर्ड पर 67.62 सेमी का डुअल डिस्प्ले लेआउट प्रीमियम फील देता है
इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बोस का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है
कंपनी ने इसमें तीन इंजन विकल्प दिया है जो 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल है
सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे कई फीचर्स शामिल है