बाजार में धमाल मचाने लॉन्च हुई Honda की दो नई धांसू बाइक, देखें फीचर्स और कीमत
Honda ने भारत में अपनी दो शानदार स्ट्रीट नेकेड बाइक्स - CB750 Hornet और CB1000 Hornet SP को लॉन्च किया है
कंपनी ने इससे पहले CB650R, CBR650R, CB650R E-क्लच, CBR650R E-क्लच, रेबेल 500 और X-ADV को लॉन्च किया था
होंडा की इन बाइक्स का मुकाबला यामाहा MT-09, Triumph Street Triple और Kawasaki Z900 जैसे बाइक्स से होने वाला है
बात करें कीमत की तो Honda CB750 Hornet की कीमत 8.60 लाख रुपये है वही Honda CB1000 Hornet SP की कीमत 12.36 लाख रुपये है
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जून 2025 से शुरू होने की उम्मीद है
Honda CB750 Hornet को दो कलर ऑप्शन मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक में लॉन्च किया है
वही Honda CB1000 Hornet SP सिर्फ मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक कलर में उपलब्ध है लेकिन इसमें गोल्ड एक्सेंट दिए गए हैं
डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स में LED हेडलाइट्स, मस्कुलर टैंक और शार्प बॉडी पैनल्स दिए गए हैं जो इनकी सड़क पर मौजूदगी को दमदार बनाते हैं
इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो इसमें Honda CB750 Hornet में 755cc, इनलाइन ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन तो वही Honda CB1000 Hornet SP में 999cc, इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन से लैस है
इनके फीचर्स की बात करें तो इसमें Honda RoadSync ऐप सपोर्ट के साथ 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले इन बाइक्स को टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे रखता है