मारुति Alto K10 पर ग्राहकों के 91000 रुपए बचाने का शानदार मौका देखें कैसे

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो K10 सबसे सस्ती कार है जो देश की भी सबसे सस्ती हैचबैक है
आपको शायद इस बात का पता नहीं होगा कि आप इसे CSD कैंटीन से खरीदते हैं तब टैक्स की बचत हो सकती है
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है
आपको बता दे की ऑल्टो K10 Lxi ट्रिम की कीमत 5 लाख रुपए है जो CSD से खरीदने पर कीमत 4.20 लाख है
भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं
वही आपको Alto K10 Vxi वेरिएंट पर 91 हजार रुपये टैक्स के बचा सकते है
इसके फीचर्स की बात करने तो इसमें ये ऑल्टो K10 अपडेटेड Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है
नई ऑल्टो K10 में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर में कंपनी दे चुकी है
इस कार में न्यू-जेन K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है
कंपनी का दावा है कि इसका Automatic Varient 24.90 km/l और Manual Varient 24.39 km/l का माइलेज देगा। वहीं, इसके CNG ट्रिम का माइलेज 33.85 km/l है
More Stories