23 मई से शुरू होगी 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X लॉन्च कर दी है।
यह एक बजट-फ्रेंडली हाई रेंज ई-बाइक है, जो सिर्फ ₹89,999 की शुरुआती कीमत में 501 किलोमीटर तक की दमदार रेंज का वादा करती है।
ओला रोडस्टर X  की शुरूआती कीमत 74,999  रूपये से शुरू होकर 1,54,999 रूपये  तक है
इस  बाइक में बैटरी विकल्प  2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh 4.5kWhऔर 9.1kWh  दिया गया है
ओला रोडस्टर X  की 2.5kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत ₹74,999 है और यह 252 किमी की रेंज देती है
Ola Roadster X Plus की बात करें तो 4.5kWh वर्जन ₹1,04,999 और 9.1kWh बैटरी वर्जन ₹1,54,999 की कीमत में 501 किमी तक की जबरदस्त रेंज देता है
रोडस्टर X में कंपनी ने 7kW पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो इसे 118 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने की ताकत देती है
Roadster X Plus में पावरफुल 11kW मोटर है जो 125 किमी/घंटा की रफ्तार देती है
इसकी शुरुआत बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से होगी ताकि ओला कंपनी फीडबैक ले सके और शुरुआती किसी भी तकनीकी समस्या को तुरंत हल किया जा सके
More Stories