न्यू अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को सिर्फ 89,000 रुपये देकर खरीदें, जानिए कैसे
कंपनी ने इसे ₹6.89 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, और आप सिर्फ ₹89,000 की डाउन पेमेंट देकर इस कार के मालिक बन सकते हैं।
2025 में लॉन्च हुई नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-पैक और टेक्नोलॉजी से लैस है
यदि आप ₹6.89 लाख की बेस वैरिएंट अल्ट्रोज MT स्मार्ट पे ट्रोल मॉडल खरीदते हैं ₹89,000 का डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी रकम के लिए आपको लगभग ₹6 लाख का ऑटो लोन चाहिए होगा
Tata Altroze Facelift को कई पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है:
टाटा ने हमेशा से सेफ्टी के लिए जानी जाती है, और अल्ट्रोज फेसलिफ्ट इसका शानदार उदाहरण है
Altroze Facelift मे 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) , 360 डिग्री कैमरा , ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए है
7 साल तक सिर्फ ₹9,352 की मासिक EMI देकर आप एक प्रीमियम कार की मालिकियत का अनुभव ले सकते है
Tata Altroze Facelift में पेट्रोल, CNG और डीजल सभी विकल्प मिलते है
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग सेफ्टी का भरोसा मिलता है