ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रखी गई 57.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)।

Audi ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान A4 का नया Signature Edition लॉन्च कर दिया है
ऑडी A4 के इस एडिशन को 57.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है
कंपनी ने इस कार में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर नए जोड़े है जो स्टेनलेस स्टील पेडल कैप, नया डेकोरेटिव इंटीरियर ट्रिम जैसे है
A4 सिग्नेचर एडिशन में आपको मिलते हैं कई आकर्षक कॉस्मेटिक बदलाव, जो इसे एक अलग ही लुक देते हैं
ऑडी रिंग डिकल्स और एंट्री एलईडी प्रोजेक्शन: दरवाज़ा खोलते ही ज़मीन पर ऑडी का लोगो प्रोजेक्ट होता है
डायनामिक व्हील हब कैप: यह चलती कार में लोगो को हमेशा सीधा दिखाता है, जो इसे प्रीमियम फील देता है
ऑडी A4 सिग्नेचर एडिशन में वही 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्टैन्डर्ड वर्जन में आता है
परफॉर्मेंस के मामले में ये लग्जरी सेडान केवल 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो इसकी दमदार क्षमता को दर्शाता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, 25.65cm MMI टचस्क्रीन डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है