मारुति की इस प्रीमियम कार पर मिल रहा है 1.40 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट, जानिए पूरी डील की जानकारी
इस जून महीने में कंपनी Invicto की बिक्री बढ़ाने के मकसद से इस पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है
कंपनी ने जून महीने में Invicto की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।
इस महीने Invicto खरीदने पर ग्राहकों को 1.40 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 25.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
ये कार तीन वैरिएंट में आती है जो जेटा प्लस 7S, जेटा प्लस 8S और अल्फा प्लस 7S है
मारुति इनविक्टो में 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसका माइलेज 23.24Km तक का कंपनी दावा करती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम जैसे फीचर्स से लैस है
इसकी सेफ्टी की बात करें तो इसमें नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ आता है