10.30 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Suzuki V-Strom 800DE, देखें

भारत में Suzuki ने अपनी दमदार 2025 Suzuki V-Strom 800DE को लॉन्च कर दिया है
भारत में इस बाइक की कीमत 10.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है
Suzuki V-Strom 800DE दिखने में बेहद मस्कुलर और एडवेंचर लुक में है और ये तीन आकर्षक कलर में आती है
इस बाइक में दिया गया है एक नया 776cc पैरेलल-ट्विन, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो परफॉर्मेंस का दमदार अनुभव देता है
इसमें है 270° का क्रैंकशाफ्ट, जो V-Twin जैसी रंबलिंग साउंड और स्मूदनेस लाता है
इस इंजन की पावर और स्मूद गियर शिफ्टिंग बाइक को शहर और ऑफ-रोड दोनों परिस्थितियों में बेहतरीन बनाती है
Suzuki ने इस बाइक को खास एडवेंचर के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है
इसमें दिए गए हैं 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स, जिनमें ब्लॉक-पैटर्न टायर्स लगे हैं
बाइक में दिया गया है 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले जो राइडिंग डेटा को साफ और स्टाइलिश तरीके से दिखाता है
Suzuki की इस बाइक का मुकाबला Honda X-ADV और Triumph Tiger 850 जैसे प्रीमियम मॉडल्स से होता है
More Stories