14 जुलाई को तहलका मचाने आ रहे Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 – जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Vivo ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की लॉन्चिंग भारत में 14 जुलाई 2025 को होगी
यह इवेंट काफी हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है, जिसमें कंपनी अपने नए इनोवेशन और स्मार्ट AI फीचर्स को शोकेस करेगी
स्मार्टफोन  Vivo X200 FE  की  संभावित शुरुआती कीमत 59,999 रूपये और Vivo X Fold 5 की 89,999 रूपये  से शुरू है
इन दोनों फोन को Flipkart, Vivo India की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के ज़रिए बेचा जाएगा
Vivo X200 FE को खासतौर पर ऐसे यूज़र्स को ध्यान में रखकर डेवेलप किया गया है जो फ्लैगशिप-लेवल एक्सपीरियंस चाहते हैं
Vivo X Fold 5 उन यूज़र्स के लिए है जो स्मार्टफोन में अल्ट्रा-प्रीमियम डिज़ाइन और फोल्डेबल एक्सपीरियंस चाहते हैं
Vivo X Fold 5 की सबसे बड़ी खासियत इसका विशाल और चमकदार डिस्प्ले, इनोवेटिव फोल्डेबल डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस है, जो इसे एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाते हैं
Vivo ने इस बार अपने स्मार्टफोन को सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उनमें दमदार AI फीचर्स जोड़े हैं जो यूज़र्स के रोज़मर्रा के इस्तेमाल को और आसान और स्मार्ट बनाएंगे
More Stories