99,465 रुपये में लॉन्च हुई TVS Raider Super Squad Edition- देखे पूरी डिटेल्स

यंग राइडर्स के लिए बड़ी खबर! TVS Raider Super Squad Edition ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है।
खास बात यह है कि इसे Marvel के दो पॉपुलर सुपरहीरो Deadpool और Wolverine से इंस्पिरेशन लेकर डिजाइन किया गया है
इसमें बोल्ड ग्राफिक्स, स्पेशल डेकल्स और सुपरहीरो-इंस्पायर्ड डिजाइन दिए गए हैं
इस मोटरसाइकिल में 125cc का 3-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 6,000 RPM पर 11.75 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
कंपनी ने इस बाइक को iGO असिस्ट, बूस्ट मोड और GTT जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया है।
इस सुपर एडिशन में फुली कनेक्टेड रिवर्स LCD क्लस्टर है जिसमें 85+ फीचर्स शामिल हैं
TVS Raider Super Squad Edition की एक्स-शोरूम प्राइस 99,465 रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इसे देशभर के सभी TVS डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराया है
इस बाइक की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories