ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का दमदार रिटर्न – 8.49 लाख रुपये में लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

2025 में पेश की गई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को ब्रिटिश ब्रांड ने खासतौर पर उन राइडर्स के लिए तैयार किया है, जो शहर की सड़कों और हाईवे दोनों पर दमदार प्रदर्शन चाहते है
बाइक में आपको मिलेगा वही भरोसेमंद 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन, जो 10,250 rpm पर 81 bhp की दमदार पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
यह इंजन ना सिर्फ स्मूद एक्सीलरेशन देता है बल्कि हर राइड में आपको बेहतरीन रिफाइनमेंट का अहसास भी कराता है
इस मोटर को 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन इस बार ट्राइडेंट को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं
इसमें येलो-ब्लैक, रेड-ग्रे और ब्लू-सिल्वर जैसे आकर्षक कॉम्बिनेशन शामिल हैं
2025 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स का समावेश किया गया है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और एक हाई-रिज़ॉल्यूशन फुल डिजिटल TFT डिस्प्ले जैसे आधुनिक अपग्रेड शामिल हैं
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की सीधी टक्कर मुख्य रूप से Kawasaki Z650RS और Honda CB650R E-Clutch जैसे प्रीमियम मिड-सेगमेंट नेकेड बाइक्स से होने वाली है
प्रीमियम ब्रांड की विश्वसनीयता – ट्रायम्फ अपनी बेहतरीन क्वालिटी, आइकॉनिक डिजाइन और स्टाइलिश अपील के लिए जानी जाती है, जिसका मुकाबला कर पाना आसान नहीं
नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन इस बार ट्राइडेंट को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं
More Stories