ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन लॉन्च से पहले आई चर्चा में, फीचर्स और दमदार इंजन की पूरी डिटेल

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकती है
ट्राइडेंट 660 स्पेशल एडिशन को एक नया और डिस्टिंक्ट ट्राई-कलर पेंट स्कीम मिला है जिसमें व्हाइट बेस के साथ मैटेलिक ब्लू स्ट्राइप्स और रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं
इस बाइक में 660cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन है जो 80 bhp की ताकत और 64 Nm का टॉर्क पैदा करता है
इसका इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो सिटी राइडिंग और हाईवे क्रूज़िंग – दोनों के लिए परफेक्ट है
शिफ्ट-असिस्ट (अप-डाउन क्विकशिफ्टर) का होना, ट्राइडेंट को और भी ज्यादा फुर्तीला और मजेदार बनाता है
इस बाइक का इंजन खासतौर पर उन राइडर्स के लिए ट्यून किया गया है जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ डेली राइडिंग का भी मजा लेना चाहते हैं
Triumph 660 स्पेशल एडिशन में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कलर TFT डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल है
माना जा रहा है कि कंपनी इस स्पेशल एडिशन को भारत में 50 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के आसपास कीमत पर लॉन्च कर सकती है
यह बाइक Yamaha MT-07, Honda CB650R और Kawasaki Z650 जैसी मिड-साइज स्ट्रीटफाइटर बाइक्स को सीधी टक्कर देने वाली है।
More Stories