अब पहले से महंगी हुई 28 किमी/लीटर माइलेज वाली Toyota Taisor – जानें अपडेटेड कीमतें और फीचर्स

Toyota ने अपनी फ्रोंक्स आधारित कूपे स्टाइल क्रॉसओवर Toyota Taisor की कीमतों में 2,500 रूपये  का इजाफा कर दिया है
टोयोटा टेजर अब पहले से थोड़ी महंगी हो गई है, लेकिन इसका वैल्यू फॉर मनी फैक्टर अभी भी काफी मजबूत है
Toyota Taisor के विभिन्न वेरिएंट्स की नई कीमतें इस प्रकार हैं – 1.2L NA पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत अब 7,76,500 रूपये है, वहीं S Plus MT वेरिएंट (1.2L NA पेट्रोल मैनुअल) की कीमत 9,02,500 रूपये तक पहुंच गई है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट V (1.0L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक, डुअल टोन) की कीमत अब 13,06,500 रूपये हो गई है
Toyota Taisor न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है, बल्कि इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे सेगमेंट की अन्य कारों से काफी आगे ले जाते हैं
इसके LED DRLs के साथ शार्प डिजाइन – SUV में कूपे स्टाइल सिल्हूट के साथ दमदार रोड प्रेजेंस है
Toyota Taisor में मिलने वाला 360 डिग्री कैमरा फीचर खासतौर पर G और V वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो पार्किंग और तंग जगहों पर ड्राइविंग को बेहद सहज और सुरक्षित बनाता है
इस कार के मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट्स लगभग 21 किमी प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम हैं
Toyota Taisor के मैनुअल और AMT वेरिएंट्स करीब 21 किमी/लीटर तक की माइलेज पेश करते हैं, जो इसे फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में शानदार विकल्प बनाता है
आप शहर में रोजाना ड्राइव करते हों या वीकेंड पर ट्रिप के लिए बाहर जाते हों – Taisor हर जगह परफॉर्मेंस और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन देती है
सीएनजी पसंद करने वाले ग्राहक – जिन्हें लॉन्ग टर्म में कम ईंधन खर्च चाहिए तो उनके लिए Toyota Taisor सबसे बेहतर है
Toyota Taisor के 1.2L CNG इंजन (सिर्फ मैनुअल) में  28 km/kg का माइलेज मिलता है जो  खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो माइलेज को प्राथमिकता देते हैं।
More Stories