इस दमदार इलेक्ट्रिक SUV को सिर्फ 3 मिनट में मिली 2 लाख बुकिंग, देखें डिटेल्स

चीन की मशहूर टेक कंपनी Xiaomi ने Xiaomi YU7 को लॉन्च कर तहलका मचा दिया है
लॉन्च के सिर्फ 3 मिनट में 2 लाख बुकिंग्स और 1 घंटे में 3 लाख बुकिंग मिल गई है
सिर्फ 3 मिनट में 2 लाख यूनिट्स की बुकिंग और पहले ही घंटे में 3 लाख का आंकड़ा पार करना एक नया रिकॉर्ड है
इससे पहले शाओमी की SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को 27 मिनट में 50,000 बुकिंग और 24 घंटे में 90,000 बुकिंग मिली थी
Xiaomi YU7 को तीन दमदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो Standard, Pro और Max है
बात करे इसकी बैटरी और रेंज की तो इसमें 96.3 kWh LFP बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 835 किमी दौड़ सकती है
बात करें इसकी स्पीड की तो ये सिर्फ 3.23 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा तक जा सकती है
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV 15 मिनट में 620 किमी की रेंज जोड़ सकती है
More Stories