धांसू ऑफर के साथ आ रही है ये दमदार बाइक, पूरी जानकारी यहां देखें

ब्रिक्सटन अपनी स्क्रैम्बलर क्रॉसफायर 500 XC पर 27,499 रुपये तक की कीमत में छूट ऑफर कर रही है।
स्क्रैम्बलर क्रॉसफायर 500 XC पर 27,499 रुपये की सीधी छूट मिलने के बाद इसकी कीमत घटकर 4.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
इस बाइक में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है ये 486cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आता है
इसके साथ दिया गया 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ आता है, जिससे यह हाईवे और ऑफ-रोड के लिए शानदार है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, ट्विन फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स
ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 XC का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड बियर 650 और Benelli Leoncino 500 जैसी बाइक्स से होता है
इस बाइक में स्टाइलिश यूरोपियन डिज़ाइन, दमदार पैरेलल-ट्विन इंजन, एडवांस ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम जैसे कई फीचर्स के साथ आती है
इस बाइक के ऑफर और डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories