हुंडई क्रेटा को पछाड़ने मारुती ला रही है नई धांसू SUV, देखें फीचर्स और जानकारी

मारुति की यह नई SUV को Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन किया जाएगा। आकार में यह SUV ब्रेजा से बड़ी लेकिन ग्रैंड विटारा से थोड़ी कॉम्पैक्ट होगी, जिससे यह मिड-साइज सेगमेंट में एक नया विकल्प पेश करेगी
इस वजह से मारुती  एस्कुडो उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑप्शन होगी जो एक मिड-लेवल SUV में प्रीमियम फीचर्स और परफॉर्मेंस चाहते हैं
मारुति एस्कुडो को कंपनी ने युवाओं और फैमिली दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है
इसमें फीचर्स का भरपूर खजाना मिलेगा जो इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक के मुकाबले खड़ा करेगा
मारुति एस्कुडो के टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सुविधा और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जो इसे तकनीक के मामले में और भी प्रीमियम बनाते हैं
मारुति सुजुकी एस्कुडो में पावर और एफिशिएंसी दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा।
इस कार में वही 1.5L K15 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो ब्रेजा और अर्टिगा में मिलता है। यह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आए
सुजुकी एस्कुडो में 6 Airbag , ABS (Anti-lock Braking System)और ESC (Electronic Stability Control) हाई-एंड फीचर्स में सेफ्टी को एक नया स्टैंडर्ड देने वाली है
Maruti Escudo में रिवर्स पार्किंग कैमरा ,फ्रंट-रियर सेंसर और 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम मिलेगा
मारुति एस्कुडो का मुकाबला सीधे भारत की Hyundai Creta, Kia Seltos , Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारो से होने वाला है
More Stories