BYD को टक्कर देने टेस्ला ने चीन में लॉन्च की नई 6-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

टेस्ला ने चीन में अपना नया मॉडल Y लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है
टेस्ला चीन में BYD जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है
नए मॉडल Y LWB की कुल लंबाई 4,976 मिमी रखी गई है, जो पिछले वर्ज़न से 179 मिमी ज्यादा है।
डिजाइन में भी ताजगी लाने के लिए स्टारलाइट गोल्ड पेंट शेड, बड़ा क्वॉर्टर ग्लास, ब्लैक्ड-आउट रियर स्पॉइलर दिया गया है
इस इलेक्ट्रिक SUV की खासियत इसका 2+2+2 सीटिंग लेआउट है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
वही इसमें 16-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, 18 स्पीकर्स का प्रीमियम साउंड सिस्टम और पिलर-माउंटेड एसी वेंट्स इसे और भी लग्जरी फील कराते हैं
यह इलेक्ट्रिक कार रेंज ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आती है और इसमें डुअल मोटर सेटअप है
यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा तक जा है
चीन में इस SUV की शुरुआती कीमत 3,39,000 युआन तय की गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 41.17 लाख रुपये होती है।
More Stories