टाटा हैरियर EV QWD वैरिएंट की कीमतों का हुआ खुलासा, देखें
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक SUV टाटा हैरियर EV के Quad Wheel Drive (QWD) वैरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है
टाटा हैरियर EV QWD Empowered 75kWh वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपये तय की गई है
यह टॉप-ट्रिम वैरिएंट है जिसमें Quad Wheel Drive तकनीक मिलती है इसमें चारों पहियों को अलग-अलग पावर सप्लाई होती है
कंपनी ने 65 kWh एडवेंचर वैरिएंट की कीमत 21.49 लाख रुपये रखी है वही ईवी फीयरलेस+ 65 kWh वैरिएंट की कीमत 23.99 लाख रुपये रखी है
कंपनी ने इसको दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है जो 65kWh और 75kWh है
इसके 75kWh बैटरी पैक के साथ यह EV 627 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है वही रियल-वर्ल्ड ड्राइविंग में यह रेंज 480-505 किलोमीटर तक रहती है
इसमें 7.2kW AC चार्जर से SUV को 10.7 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है वही 120kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 25 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, 14.53-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है
वही सेफ्टी में ADAS Level 2 सुरक्षा तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, TPMS, 6 एयरबैग्स, ESC जैसे फीचर्स के साथ आती है