लॉन्च हुआ स्टीलबर्ड SXE हेलमेट, देखें तगड़े फीचर्स और कीमत

स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने भारतीय दोपहिया बाजार के लिए SXE सीरीज के साथ एक बड़ा धमाका किया है
यह भारत का पहला ऐसा मोटरसाइकिल हेलमेट है, जिसमें एडवांस्ड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है
SXE का हर एलिमेंट प्रीमियम क्वालिटी और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह मार्केट में मौजूद अन्य हेलमेट्स से काफी अलग बनता है
यह तकनीक रोटेशनल और लीनियर फोर्स को सोखने में मदद करती है, जिससे टक्कर के समय सिर को गंभीर चोट से बचाया जा सके
हाई-स्पीड टक्कर के दौरान यह तकनीक ब्रेन इंजरी के रिस्क को लगभग 20% तक कम करती है
SXE हेलमेट में दो वाइज़र दिए गए हैं – एक क्लियर ऑप्टिकल वाइज़र और दूसरा स्मोक सन वाइज़र ये दोनों स्क्रैच-रेज़िस्टेंट हैं
हेलमेट को हाई-इम्पैक्ट ABS शेल, ब्लैक EPS लाइनर और शॉक-एब्जॉर्बिंग TPE लेयर से मिलकर तैयार किया गया है
हेलमेट को हाई-इम्पैक्ट ABS शेल, ब्लैक EPS लाइनर और शॉक-एब्जॉर्बिंग TPE लेयर से मिलकर तैयार किया गया है
यह 13 से ज्यादा कलर ऑप्शन और 4 साइज (S, M, L, XL) में उपलब्ध है
बात करें इसके कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 3599 रुपए है
More Stories