8.94 लाख में लॉन्च हुई पावरफुल Mahindra XUV3XO REVX SUV – जानें डिजाइन और फीचर्स की पूरी डिटेल
Mahindra XUV3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये तय की गई है
महिंद्रा XUV3XO के नए REVX M और REVX A वैरिएंट्स को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है
Mahindra XUV3XO REVX वेरिएंट्स का एक्सटीरियर डिजाइन मॉडर्न टच के साथ यूथ अपील को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
इसमें नया बॉडी-कलर फ्रंट ग्रिल REVX बैज के साथ दिया गया है जो पहले के ग्लॉस ब्लैक यूनिट से बिल्कुल अलग और अट्रैक्टिव लगता है
महिंद्रा ने REVX M और REVX A वर्जन को विभिन्न इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा है
Mahindra XUV3XO REVX की परफॉर्मेंस ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है
Mahindra XUV3XO में डुअल-टोन ब्लैक रूफ, एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट्स जैसे मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मौजूद है
Mahindra XUV3XO REVX की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.94 लाख रूपये रखी गई है
जबकि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट REVX A 12.99 लाख रूपये में उपलब्ध कराया गया है