6200mAh बैटरी, 120x ज़ूम के साथ लॉन्च हुए Oppo Reno 14 और 14 Pro –देखे पूरी डिटेल्स

Oppo Reno 14 और 14 Pro को उन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है जो स्मार्टफोन से प्रो-लेवल फोटोग्राफी और तेज़, स्मूद परफॉर्मेंस की चाहत रखते हैं
पहली बार MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर, 3.5x टेलीफोटो ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं
Oppo Reno 14 (8GB + 256GB)   की कीमत 37,999 रूपये और Reno 14 Pro 5G (12GB + 512GB) की कीमत 54,999 रूपये है
Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro पर  10% इंस्टेंट कैशबैक 5000 रूपये  तक मिल रहा है  
Oppo Reno 14 सीरीज में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल हुआ है, जो फोन को अल्ट्रा-ड्युरेबल बनाता है
IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ यह फोन पानी, धूल और हॉट वॉटर प्रेशर से पूरी तरह सुरक्षित हैं
Reno 14 Pro में पर्ल व्हाइट (वेलवेट फिनिश), टाइटेनियम ग्रे (मैट फिनिश) कलर और Reno 14 में पर्ल व्हाइट , फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है
Reno 14 Pro स्मार्टफोन को बनाया गया है कैमरा लवर्स के लिए। इसमें 50MP का Sony LYT-808 सेंसर मुख्य कैमरा है जो DSLR जैसी क्वालिटी देता है
ये फोन सिर्फ 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। यानी अब आपको फोन चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा
Reno 14 और 14 Pro में AI तकनीक को सिर्फ कैमरा फीचर्स तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इसे पूरे सिस्टम में इंटिग्रेट किया गया है
More Stories