लॉन्च हुआ कैमरी हाइब्रिड EV का नया स्पोर्टी अवतार, देखें फीचर्स

ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा ने हाल ही में कैमरी हाइब्रिड EV का स्प्रिंट एडिशन लॉन्च कर दिया है
यह गाड़ी केवल 25.49 km/l का बेहतरीन माइलेज ही नहीं देती, बल्कि सुरक्षा फीचर्स के मामले में भी बेहद भरोसेमंद है।
इसकी डिज़ाइन मैट ब्लैक हुड, रूफ और ट्रंक का कॉम्बिनेशन कार को एक स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक प्रदान करता है।
वही इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर स्पोर्टी किट, डोर वार्निंग लैंप्स दिया है
इस कार में 2.5 लीटर डायनमिक फोर्स इंजन दिया गया है जो ई-CVT गियरबॉक्स और हाई-कैपेसिटी लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है
टोयोटा ने इस कार को Toyota Safety Sense 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस किया है इसमें 9 एयरबैग, प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन डिपार्चर अलर्ट, डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, 360° कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है
वही इसमें 10-वे पावर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टोयोटा ने इस हाइब्रिड सेडान को 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है
टोयोटा ने कैमरी हाइब्रिड EV स्प्रिंट एडिशन की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 48.50 लाख रुपये तय की है।
More Stories