नई Renault Kiger Facelift 6.29 लाख से उपलब्ध, 4 एक्सेसरी पैक के साथ मिलेगी ज्यादा प्रीमियम फील

Renault ने अपनी Kiger Facelift में पहले से ही कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं
इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS तक की पावर जनरेट करता है, जो हाईवे रन और परफॉर्मेंस-केंद्रित ड्राइविंग के लिए बेहतरीन साबित होता है।
टर्बो पेट्रोल इंजन से 100 PS तक की पावर मिलती है, जिससे यह हाईवे परफॉर्मेंस और स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए बेहतर साबित होता है।
इसमें गियरबॉक्स ऑप्शन के तौर पर मैनुअल, AMT और CVT ऑटोमैटिक दिए गए हैं।
खास बात यह है कि टर्बो वेरिएंट के साथ मिलने वाला CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बेहद स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देता है
Renault ने इस फेसलिफ्ट के जरिए यह दिखा दिया है कि कंपनी का मकसद सिर्फ अपडेटेड कार पेश करना नहीं, बल्कि ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देना भी है।
ग्राहक इन चार पैक्स के अलावा भी कई सिंगल एक्सेसरीज जैसे 16-इंच अलॉय व्हील्स, डिजाइनर फ्लोर मैट्स, बॉडी ग्राफिक्स और क्रोम हाइलाइट्स चुन सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से सम्पर्क कर सकते है
More Stories