फॉक्सवैगन T-Roc का नया अवतार – हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ एंट्री

कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV को नए अवतार में पेश किया है, जिसमें दमदार हाइब्रिड इंजन, आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स शामिल हैं
यह दूसरी जेनरेशन का मॉडल है और लॉन्च के साथ ही सुर्खियों में छा गया है
दुनिया भर में इसकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, ऐसे में नई जेनरेशन से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं
नई जेनरेशन T-Roc पहले से ज्यादा स्पोर्टी, स्टाइलिश और प्रीमियम दिखाई देती है
नई फॉक्सवैगन T-Roc को पूरी तरह हाइब्रिड इंजन लाइनअप के साथ पेश किया गया है
कंपनी ने इसे 12 सेंटीमीटर लंबा किया है, जिससे इसका रोड प्रेजेंस और इंटीरियर स्पेस दोनों बढ़ गए हैं
New T-Roc का केबिन अब और भी लग्जरी और हाई-टेक हो गया है
इसके फैब्रिक-रैप्ड डैशबोर्ड और एम्बिएंट लाइटिंग इसे प्रीमियम फील देते हैं
नई जेनरेशन T-Roc के  सेंटर में 13-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को स्मार्ट बनाता है
नई T-Roc की प्री-बुकिंग जर्मनी में शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी नवंबर 2025 से की जाएगी।
More Stories