श्रीलंका में लॉन्च हुआ नया 2025 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानें एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही Ather Energy Limited ने श्रीलंका में 2025 Ather 450X को लॉन्च किया है।
दिसंबर 2024 में कंपनी ने पहली बार श्रीलंका में अपने फ्लैगशिप मॉडल के साथ कदम रखा था
नया मॉडल खासतौर पर श्रीलंका के स्कूटर मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक, बेहतरीन रेंज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का मेल है
कंपनी ने नए Ather 450X में कई हाई-टेक फीचर्स और इनोवेशन जोड़े हैं, जिससे यह सेगमेंट में और दमदार हो गया है।
मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम – रेन, रोड और रैली मोड के साथ, जिससे अलग-अलग सड़क और मौसम परिस्थितियों में बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलता है
नए TrueRange™ सिस्टम के साथ बैटरी की क्षमता और गाड़ी की रेंज दोनों बेहतर हुई हैं।
MRF के मल्टी-कंपाउंड टायर्स – बेहतर ग्रिप, राइडिंग स्टेबिलिटी और एफिशिएंसी के लिए खासतौर पर डिजाइन।
कंपनी के CBO रवनीत सिंह फोकेला का कहना है कि 2024 में Ather 450X को श्रीलंका में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
एथर की इंटरनेशनल एक्सपैंशन जर्नी की शुरुआत नवंबर 2023 में नेपाल से हुई थी, जहां कंपनी ने अब तक 9 एक्सपीरियंस सेंटर्स खोले और हाल ही में अपनी फैमिली स्कूटर Rizta भी पेश की
More Stories