MG की नई M9 EV ने लगाई एंट्री – 548KM रेंज और लग्ज़री फीचर्स के साथ कीमत 69.90 लाख से शुरू

JSW-MG मोटर इंडिया ने MG M9 EV को 69.90 लाख रूपये (एक्स-शोरूम)  की कीमत पर लॉन्च कर दिया है
यह एक सिंगल टॉप-स्पेक वैरिएंट में आती है, जिसमें वह सब कुछ है जो एक लक्ज़री गाड़ी में होना चाहिए
MG M9 EV की बुकिंग 1 लाख रुपये में शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से की जाएगी
M9 EV में दी गई 90kWh की बड़ी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 548 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है
यह रेंज भारतीय ड्राइविंग कंडीशन (MIDC साइकिल) के अनुसार है, जो इसे लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल के लिए परफेक्ट बनाता है
इस कार में JBL 13-स्पीकर साउंड सिस्टम , 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल स्क्रीन सेटअप और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग जैसे मुख्य फीचर्स मिलते है
इस कार में JBL 13-स्पीकर साउंड सिस्टम , 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल स्क्रीन सेटअप और ऑटोमेटिक ब्रेकिंग जैसे मुख्य फीचर्स मिलते है
MG M9 EV का रिच डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस फीचर्स इसे बाकी इलेक्ट्रिक MPVs से एक कदम आगे रखते हैं
MG M9 EV की बुकिंग 1 लाख रुपये में शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से की जाएगी
MG M9 EV अपने फर्स्ट-इन-क्लास डिजाइन, लग्ज़री टच और रेंज के साथ सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड सेट करती है
More Stories