Mahindra XUV 3XO AX5 पर 20,000 रूपये की बचत – परफॉर्मेंस के साथ कीमत में भी फायदा
महिंद्रा ने हाल ही में XUV 3XO के AX5 वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रूपये की कटौती की है।
Mahindra XUV ने ये कटौती मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन वैरिएंट्स पर लागू है
इस फैसले के पीछे कंपनी का उद्देश्य वेरिएंट्स के बीच का अंतर स्पष्ट करना और ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देना है
Mahindra XUV AX5 पेट्रोल MT की (एक्स शोरूम) नयी कीमत 9.29 लाख रूपये और AX5 पेट्रोल AT की (एक्स शोरूम) नयी कीमत 10.29 लाख रूपये है
यह SUV 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो शहर और हाइवे दोनों के लिए परफेक्ट परफॉर्मेंस देता है
Mahindra XUV 3XO AX5 न केवल परफॉर्मेंस में आगे है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी यह अपने सेगमेंट में टॉप क्लास SUV है
कम्पनी ने पैनोरामिक सनरूफ , LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 6 एयरबैग्स, ESC, ISOFIX सेफ्टी माउंट्स , रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे मुख्य फीचर्स दिए गए है
महिंद्रा ने कीमत घटाकर AX5 की पोजिशन को और ज्यादा स्पष्ट किया है ताकि कस्टमर आसानी से अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वेरिएंट चुन सके
ये रणनीति ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के साथ-साथ कंपनी की मार्केट में प्रतिस्पर्धा को भी मजबूत बनाती है
XUV 3XO पहले ही सेगमेंट में परफॉर्मेंस और स्टाइल का सिंबल बन चुकी जिससे अब कम कीमत में ये SUV और ज्यादा "Value-for-Money" साबित हो रही है।