जल्द ही लॉन्च होगा महिंद्रा BE6 हुई ब्लैक एडिशन, देखें डिटेल्स

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर महिंद्रा BE6 का ब्लैक एडिशन टीज़र जारी किया है
इस BE6 ब्लैक एडिशन में ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया है वही ब्लैक अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक भी देखने को मिल जायेगा
यह एडिशन महिंद्रा की पहले की खास एडिशन्स जैसे Scorpio N Carbon Edition और XUV700 Ebony Edition की तरह ही रखा गया है
इसके पावर की बात करें तो इसमें 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है
रेंज के मामले में, यह मॉडल एक बार चार्ज होने पर करीब 535 किमी से लेकर अधिकतम 682 किमी तक सफर तय करने में सक्षम है।
महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन में DC फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो 20% से 80% चार्ज सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर सकता है
भारतीय ऑटो मार्केट में इस कार की टक्कर टाटा कर्व, MG ZS EV और हुंडई आयोनिक 5 जैसे मॉडलों से होती है।
महिंद्रा ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही इसका खुलासा हो सकता है
More Stories