KTM 690 Enduro R 2026 दमदार परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स के साथ हुई लॉन्च – जानें पूरी जानकारी!

2026 KTM 690 Enduro R आखिरकार इंटरनेशनल मार्केट में पेश कर दी गई है
यह एडवेंचर बाइक उन राइडर्स के लिए खासतौर पर बनाई गई है जो ऑफ-रोड और टूरिंग का शौक रखते हैं
नई KTM 690 Enduro R में ढेरों एडवांस्ड और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडिंग अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं।
नया स्विचगियर और USB-C चार्जिंग पोर्ट , फुल LED हेडलाइट और कॉर्नरिंग ABS और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है
KTM ने बाइक के डिजाइन और हैंडलिंग दोनों पर खास ध्यान दिया है।
इसका मजबूत चेसिस और ट्यून किया गया सस्पेंशन बैलेंस्ड राइडिंग और बेहतर कम्फर्ट सुनिश्चित करते हैं।
नई KTM 690 Enduro R में वही भरोसेमंद 693cc LC4 सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, नई KTM 690 Enduro R को इस साल के अंत तक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
भारतीय बाजार में इसकी एंट्री को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
More Stories