किआ की नई इलेक्ट्रिक MPV – 500KM रेंज और शानदार फीचर्स के साथ

किआ मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक MPV किआ कैरेंस क्लैविस EV को लॉन्च कर दिया है
किआ कैरेंस क्लैविस EV की बुकिंग भारत में 22 जुलाई से शुरू हो गई है
भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक MPV है, जिसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है
Kia Carens Clavis EV को एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर तक चल सकती है
दो वेरिएंट्स में पेश की गई यह MPV, 17.99 लाख से 24.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध है
Kia MPV में दो बैटरी विकल्प पेश करती है – 42 kWh यूनिट जो 404 किमी की रेंज देती है और 51.4 kWh बैटरी जो 490 किमी तक चलने की क्षमता रखती है
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर इतनी दमदार है कि यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 8.4 सेकंड में पकड़ सकती है
किआ कैरेंस क्लैविस EV फीचर्स के मामले में भी मार्केट में धमाल मचाने वाली है
यह एक फैमिली फ्रेंडली कार है जो लग्जरी के साथ-साथ तकनीक से भी भरपूर है
फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसी लग्ज़री सुविधाएं मिलती हैं
कंपनी ने इसमें लेटेस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी 6-एयरबैग्स 360 डिग्री कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मुख्य सेफ्टी फीचर्स दिए है
क्लैविस EV में V2L और V2V जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में सक्षम बनाती है
More Stories