हुंडई इंस्टर EV ने सेफ्टी क्रैश टेस्ट से मचाया धमाका, देखें क्या मिली रेटिंग
छोटी लेकिन दमदार हुंडई इंस्टर EV ने अपनी पहली ही झलक से ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल मचा दी है
इस SUV ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है
Hyundai की यह नई इलेक्ट्रिक SUV जो Casper माइक्रो SUV पर आधारित है जो Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है
Euro NCAP टेस्ट दुनिया के सबसे सख्त सेफ्टी टेस्ट में से एक है इसको चार तरह से टेस्ट किया जाता है
एडल्ट सेफ्टी की बात करें तो इसमें 11.3/16 पॉइंट मिले है जो वही साइड इम्पैक्ट में 10.9/16 पॉइंट भी मिले है इसको टोटल 28.3 पॉइंट्स मिले है
वही इसमें चाइल्ड सेफ्टी में 81% स्कोर हासिल किया है जो क्रैश टेस्ट में इसे 22.1/24 मिले वही ISOFIX सीट इंस्टॉलेशन में इसने 12/12 अंक हासिल किए
वही इस कार को पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसको 70% स्कोर हासिल किया है जो इस सेगमेंट में इंस्टर EV को 44.2 अंक मिले
वही इसके सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम्स ने भी 67% स्कोर हासिल किया है जो AEB , लेन असिस्ट, स्पीड लिमिट अलर्ट और ड्राइवर थकावट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स से लेस है