जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ होंडा का नया एडवेंचर स्कूटर 2025, देखें

होंडा ने हाल ही में मलेशिया में नया एडवेंचर स्टाइल स्कूटर Honda ADV 350 को लॉन्च कर दिया है
Honda ADV 350 को ग्राहकों के लिए खास एडवेंचर लुक दिया है और इसको राइडिंग के अनुभव को ध्यान में रख के बनाया है
इसमें कई ऐसे अपडेट्स दिए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नई 5-इंच की TFT LCD कलर डिस्प्ले दिया है और साथ में Honda RoadSync ब्लूटूथ सिस्टम दिया गया है
इससे यूजर को नेविगेशन, कॉल नोटिफिकेशन और मीडिया कंट्रोल जैसी सुविधाएं सीधे स्क्रीन पर मिल जाती हैं।
कंपनी ने अपने इस नये ADV 350 स्कूटर को दो नए कलर विकल्प में पेश किया है जो मॉस्काटो रेड मेटैलिक और मैट पर्ल एजाइल ब्लू में है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 330cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है
भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकीन इसकी 11.90 लाख तक हो सकती है
More Stories