BYD ने बना डाली 1.3 करोड़ EV कार, Atto 3 की 10 लाख यूनिट्स बिकीं

BYD ने 1.3 करोड़ EV कार बनाकर पूरी दुनिया की ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है
कंपनी के इस माइलस्टोन में सबसे पहला नाम है Yangwang U7 जो BYD की लग्जरी सीरीज़ की फ्लैगशिप कार है
BYD अब तक की पहली ऑटो कंपनी बन चुकी है जिसने 1.3 करोड़ न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEVs) का निर्माण किया है
BYD की Yangwang U7 ये माइलस्टोन कार है जो उनकी लग्जरी ब्रांड Yangwang की फ्लैगशिप EV है
Yangwang U7 के दमदार फीचर्स की बात करें तो इसमें फोर-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव, इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते है
BYD Atto 3 को चीन में Yuan Plus के नाम से जाना जाता है ये कार भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है
ये कार फरवरी 2022 में लॉन्च हुई इस SUV ने सिर्फ 31 महीनों में 10 लाख यूनिट्स बेच डाली हैं
यह SUV अब तक 100 से अधिक देशों में बिक चुकी है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है
भारत में BYD की मौजूदगी धीरे-धीरे बढ़ रही है जिसमे Atto 3 और e6 MPV जैसे मॉडल्स भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं
More Stories