175km रेंज वाली ये धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदें अब अमेजन से, देखें फीचर्स और बैटरी वारंटी

Oben Electric की इस शानदार Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहक अब Amazon से भी खरीद सकते है
Oben Electric की इस Rorr EZ को अब घर बैठे बैठे भी बुक करवा सकते है वो भी सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Oben Rorr EZ को दो वेरिएंट्स विकल्प में खरीद सकते है जो 3.4 kWh और 4.4 kWh में आती है
Rorr EZ की कीमत  1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत  से शुरू होकर 1,29,999 रूपए तक जाती है
Rorr EZ महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो इसकी दमदार परफॉर्मेंस को दर्शाता है
Rorr EZ की IDC प्रमाणित रेंज 175 किमी है, जिससे यह एक बार फुल चार्ज में पूरे दिन की ड्राइविंग जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती है
इस बाइक में LFP बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो 50% ज्यादा तापमान सहन कर सकती है
Oben Electric ने एक खास प्लान भी पेश किया है जो सिर्फ 9,999 रुपये में 8 साल या 80,000 किमी तक की वारंटी कवर करता है
More Stories