सिर्फ 81,000 रुपये में खरीदें 130km की रेंज देने वाला Odysse Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें
Odysse Electric Vehicles ने अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाते हुए एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे कंपनी ने Odysse Sun नाम से बाजार में उतारा है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 81,000 रुपये तय की है।
इस ई-स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज देता है
ये स्कूटर बाजार में Ola S1 Air और Ather Rizta जैसे स्कूटर को कड़ी टक्कर देता है
Odysse Sun को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जहाँ ग्राहकों को 1.95 kWh और 2.9 kWh की बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं।
रेंज के मामले में, यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 85 किमी से लेकर 130 किमी तक चलने की क्षमता रखता है।
Odysse Sun का लुक इस तरह से तैयार किया गया है कि यह उपयोगिता और आधुनिक स्टाइल दोनों को साथ लेकर चलता है, जिससे इसका डिज़ाइन न केवल प्रैक्टिकल बनता है बल्कि स्पोर्टी और प्रीमियम अपील भी देता है।
कंपनी ने इस स्कूटर को चार कलर में पेश किया है जो पेटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक, आइस ब्लू है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग सिस्टम, एविएशन-ग्रेड सीट, 32 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आता है
कंपनी ने इसमें 3 राइडिंग मोड्स भी दिए है जो Drive, Parking, Reverse है