BSA ने लॉन्च की दमदार Bantam 350 बाइक, देखें फीचर्स

BSA ने हाल ही में UK में Bantam 350 को लॉन्च किया है इसका डिजाइन, परफॉर्मेंस और विरासत की चर्चा जोरों पर है
खास बात यह है कि यह बाइक Jawa 42 Bobber FJ के प्लेटफॉर्म पर आधारित है
BSA मोटरसाइकिल ब्रांड ने अपनी आइकॉनिक बाइक Bantam को फिर से ज़िंदा कर दिया है
इस बाइक का DNA Jawa 42 Bobber FJ से लिया गया है, लेकिन इसका डिजाइन और फिनिशिंग इसको अलग बनाती है
यह बाइक मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रेट्रो डिज़ाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है
Classic Legends कंपनी ने साफ कहा है कि वो BSA को भारत में एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव ब्रांड के रूप में बनाए रखना चाहती है
कंपनी ने इस बाइक में 334cc का Alpha 2 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
BSA Bantam की शुरुआत साल 1948 में हुई थी और यह 1971 तक बिकती रही लेकिन अब इसको क्लासिक नाम को मॉडर्न टच के साथ वापिस लाया है
BSA ने UK में एक और बाइक - Scrambler 650 भी शोकेस की है, जो कि BSA Gold Star पर आधारित है
More Stories