महंगी हुई Benelli TRK 502X 2025, जानें क्या हैं नए बदलाव
मई 2025 में लॉन्च हुई Benelli TRK 502X अब और भी एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध है
कंपनी ने इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।
नई प्राइसिंग वेरिएंट्स के अनुसार तय की गई है, लेकिन सभी मॉडल्स पर एक समान बढ़ोतरी लागू की गई है।
ये बाइक Benelli TRK 502X स्टैंडर्ड और Benelli TRK 502X प्रो वेरिएंट में आती है जिनकी कीमत 5,95,000 रुपये और 6,15,000 रुपये हो गयी है
फीचर्स के मामले में इसे पहले से और प्रीमियम बनाया गया है
इसमें 5-Inch का TFT डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), नया स्विंगआर्म, अपडेटेड स्लिपर क्लच, ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, हीटेड सीट और ग्रिप्स जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।
इंजन की बात करें तो इसमें 500cc Twin -सिलेंडर DOHC इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लंबी यात्राओं और ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए Design की गई Benelli TRK 502X एक पावरफुल और रग्ड टूरिंग मशीन साबित हो सकती है।
इस बाइक की ज्यादा जानकरी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें