34Km का माइलेज देने वाली कार पर मिल रहा है 83,913 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें
मारुति सुजुकी अपनी Celerio पर इस महीने ग्राहकों को 83,913 रुपये तक की तगड़ी छूट दे रही है
ये ऑफर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज के रूप में मिल सकता है
इस ऑफर में 25,000, 15,000 , 4,000 , 5,000 और 39,913 तक का फायदा उठा सकते है
मारुती की ये कार 34km/kg माइलेज वाली कार है जो पेट्रोल में 26.68 km/l और CNG वेरिएंट में 34.43 km/kg तक का माइलेज दे सकती है
इस कार के दाम की बात करें तो ये 5.64 लाख रुपये रुपये से इसकी शुरआत होती है
कंपनी ने इस कार को ग्राहकों के लिए 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जो LXI, VXI, ZXI और ZXI+। है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर K10C डुअलजेट इंजन दिया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का SmartPlay Studio इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, फर्स्ट-इन-सेगमेंट Hill Hold Assist, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैस कई फीचर्स से लैस है
वही कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंटल-ऑफसेट क्रैश टेस्ट कंप्लायंस जैसे कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है
इस कार के ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें