एसबीआई नाबालिग बच्‍चों के लिए दो स्पेशल अकाउंट पेश करता है। इनमें पहला कदम और पहली उड़ान शामिल है।

एसबीआई की तरफ से इन खातों में बहुत सारे फीचर की पेशकश की जाती है। किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों का खाता इनमें खुलवाया जा सकता है।
किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों का खाता इनमें खुलवाया जा सकता है। खाते को माता, पिता या गार्जियन मैनेज कर सकते हैं।
ये कार्ड नाबालिग बच्‍चे और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा। पहला कदम खाते से डेबिट कार्ड से एक दिन में 5,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं।
पहली उड़ान अकाउंट को 10 साल से ज्‍यादा उम्र के बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है।
LIC Scheme में 29 रु डेली जमा करने पर मिलेगा शानदार रिटर्न
एलआईसी ने आधारशीला योजना को महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
आधारशीला योजना में निवेश करने के लिए उम्र की सीमा 8 से 55 साल है। इस योजना में रोजाना 29 रुपए जमा करने पर 4 लाख रुपए की रकम तैयार हो जाएगी।
अगर कोई महिला रोज 29 रुपये बचाता हैं तो वह साल भर में 10,959 रुपये एलआईसी आधारशिला निवेश करेगी।
अगर महिला की उम्र 30 साल की है तो 20 साल बाद जब वह 50 साल की होगी तो उसके निवेश की वैल्यू 3,97,00 रुपए हो जाएगी।
More Stories