Samsung का ये धांसू फोन हुआ सस्ता, फीचर्स भी है बेहद दमदार

Samsung Galaxy ने Galaxy A35 और A55 को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया था
Samsung ने इसी सीरीज के A54 5G के दाम में करीब 3,500 रुपए कम कर दी है
Samsung ने A54 5G को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था जो 41999 रुपए में किया था
इस फोन की दो बार कीमतों में कटौती कंपनी ने की है जो 2,000 रुपए और अभी 3,500 रुपये कम किये है
अब इस फोन को नई कीमत 128GB वाले की 33,499 रुपए में खरीद सकते है वही 256GB वाले वेरियंट की 35,499 रुपये है
Samsung Galaxy A54 5G आपको चार कलर में मिलने वाला है Awesome White, Awesome Lime, Awesome Violet और Awesome Graphite
Samsung के इस फोन के प्रोसेसर Exynos 1380 के साथ जोड़ा गया है
इस फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग मिलने वाला है
More Stories