OnePlus ने लॉन्च की 100 घंटे तक चलने वाली नई Watch, ऐपल को देगी टक्कर देखें हैरान करने की वाली कीमत!

वनप्लस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में सेकेंड जेनरेशन वॉच को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस वॉच की कीमत 24,999 रुपए है
इस वॉच को आप रिलायंस, क्रोमो, फ्लिपकार्ट,अमेज़न, वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर से आप इससे 4 मार्च से खरीद सकते है
वनप्लस की इस वॉच पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से मिलेगा
अगर बात करें वनप्लस वॉच 2 की डिज़ाइन की तो ये 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर मिलेगी
इसका वजन 49g का ही है हालांकि ये वजन बिना स्ट्रैप का है
इस वॉच को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलने वाली है
वनप्लस वॉच 2 में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है और ये स्नैपड्रैगन W5 SoC पर चलती है
वनप्लस वॉच 2 में 500mAh की बैटरी मिलने वाली है और ये सिर्फ 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है
More Stories