Lenovo ने AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया Lenovo Legion 7i और Legion 5i गेमिंग लैपटॉप, देखें कीमत
Lenovo ने भारत में 4 नए लैपटॉप को लॉन्च किया है ये AI कैपेबिलिटीज साथ आपको मिलने वाले है
Lenovo ने इन लैपटॉप को Legion Pro 7i, Legion Pro 5i, Legion 7i, और Legion 5i दिया है
इनमे 14th Gen Intel Core प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए NVIDIA RTX 4090 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है
अगर बात करें इन लैपटॉप की कीमत की तो Legion 5i को 1,29,990, 5i Pro को 1,57,990 रुपये, Legion 7i को 1,77,990 रुपये और Legion 7i Pro को 3,24,990 के साथ लॉन्च किया है
Lenovo Legion Pro सीरीज में Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर, NVIDIA RTX 4090 ग्राफिक्स और 32GB DDR5 रैम के साथ लॉन्च किया है
साथ ही इसमें एडवांस कॉम्पोनेंट जैसे एक्ट्रा वाइड वैपर चैंबर, लिक्विड मेटर इन्फ्यूजन के साथ AI जैसे फीचर्स दिए गये है
इन गेमिंग लैपटॉप में 245Hz तक रिफ्रेश रेट का Display दिया गया है
इन गेमिंग लैपटॉप में 245Hz तक रिफ्रेश रेट का Display दिया गया है
अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 99.99Whr की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और ये 5 घंटे का बैकअप दे सकती है