Redmi Note 15 Pro 5G Series के इस फोन के साथ मिल रही Smartwatch फ्री, जल्दी देखें डिटेल्स

लंबे इंतज़ार के बाद Xiaomi ने भारत में Redmi Note 15 Pro 5G Series लॉन्च कर दी है
Redmi Note 15 Pro 5G और Redmi Note 15 Pro+ 5G, जो अलग-अलग जरूरतों वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं
इस सीरीज की जान है इसका 200MP ‘मास्टरपिक्सल’ कैमरा, लो-लाइट हो या पोर्ट्रेट, फोटो में डिटेल और नैचुरल डेप्थ साफ नजर आती है
फोन को तैयार किया गया है Titan Durability फ्रेमवर्क पर, दावा है कि 2.5 मीटर तक गिरने पर भी स्क्रीन सुरक्षित रहती है
IP66 से लेकर IP69K रेटिंग तक – यानी बारिश, धूल या पानी… फोन हर सिचुएशन के लिए तैयार है, गीले हाथों से भी स्क्रीन स्मूद चलती है
Pro मॉडल में मिलती है 6580mAh बैटरी, वहीं Pro+ वर्जन में 6500mAh बैटरी सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ, जो मिनटों में फोन तैयार कर देती है
एक फोन में दमदार MediaTek चिपसेट है, तो दूसरे में लेटेस्ट Snapdragon प्रोसेसर, गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, दोनों फोन फुल स्पीड पर चलते हैं
Offline Communication फीचर की मदद से नेटवर्क न होने पर भी इमरजेंसी में संपर्क किया जा सकता है – यह फीचर वाकई काम का है
6.88-इंच का ब्राइट डिस्प्ले और 400% तक का वॉल्यूम बूस्ट – वीडियो देखना और म्यूजिक सुनना बन जाता है पूरा थिएटर एक्सपीरियंस
शुरुआती कीमत 26,999 रूपये से और Pro+ मॉडल पर स्मार्टवॉच बिल्कुल फ्री,  बैंक ऑफर्स के साथ डील और भी मीठी हो जाती है
More Stories