लॉन्च हुआ 65 इंच स्क्रीन वाला शानदार Smart TV, बिक्री हुई शुरू देखें कीमत

लंबे समय से बड़े Smart TV का सपना देख रहे थे लेकिन बजट आड़े आ रहा था, तो Wobble ने आपका काम आसान कर दिया है
देसी ब्रांड Wobble ने भारत में अपनी नई X-Series और K-Series Smart TV लाइनअप उतार दी है
Indkal Technologies के अंडर आने वाला Wobble पूरी तरह भारतीय ब्रांड है, जिसने टीवी को गेमर्स और OTT ऐसे फीचर्स के साथ पेश किया है
Wobble X-Series को खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
X-Series टीवी 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट के साथ आते हैं, ऊपर से मेटल बॉडी और फ्रेमलेस डिजाइन इसे देखने में काफी क्लासी बना देता है
Wobble X-Series मेà¤Wobble X-Series में 80W का पावरफुल स्पीकर सेटअप दिया गया है, जिसमें डुअल वूफर, ट्वीटर और एम्प्लीफायर शामिल हैं80W का पावरफुल स्पीकर सेटअप दिया गया है, जिसमें डुअल वूफर, ट्वीटर और एम्प्लीफायर शामिल हैं
Wobble K-Series की शुरुआती कीमत सिर्फ 10,999 रूपये  है, जबकि X-Series 23,999 रूपये  से शुरू होती है। दोनों सीरीज के टीवी Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध
इन टीवी में Arm Cortex-A75 और A55 बेस्ड DynamIQ डुअल प्रोसेसर दिया गया है, जो पिक्चर प्रोसेसिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस को काफी स्मूद बनाता है
अगर बजट टाइट है लेकिन स्क्रीन बड़ी चाहिए, तो Wobble K-Series एक स्मार्ट ऑप्शन बनकर उभरती है
इस सीरीज में भी Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। 40W तक के स्पीकर्स आम यूज के लिए काफी लाउड और क्लियर साउंड देते हैं
More Stories