200MP कैमरा और 9000mAh बैटरी के धमाल मचा सकता है OnePlus 16, देखें डिटेल्स

टेक मार्केट में हर साल फ्लैगशिप फोन की होड़ और तेज होती जा रही है
अब इसी दौड़ में OnePlus 16 की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने लॉन्च से पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 16 में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है जो फोटोग्राफी को प्रो-लेवल अनुभव में बदल सकता है
इस फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलने की चर्चा है, मतलब लैंडस्केप, पोर्ट्रेट और जूम—हर एंगल से शानदार फोटो की उम्मीद
200MP सेंसर और एडवांस प्रोसेसिंग के साथ OnePlus 16 में हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मूद हो सकता है
लीक्स बताते हैं कि फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कलर, ब्राइटनेस और पावर एफिशिएंसी तीनों में आगे रहेगा
फोन में Qualcomm का अगली पीढ़ी का Snapdragon 8 Elite Gen 6 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे अब तक का सबसे दमदार Android प्रोसेसर माना जा रहा है
यह प्रोसेसर हाई-ग्राफिक्स गेम्स, वीडियो एडिटिंग और एक साथ कई ऐप्स चलाने में बिना लैग के परफॉर्म कर सकता है
OnePlus 16 में करीब 9000mAh की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, जिससे बार-बार चार्जर ढूंढने की जरूरत कम हो सकती है
हालांकि ये सभी जानकारियां शुरुआती लीक पर आधारित हैं, लेकिन ज्यादातर फीचर्स सही निकले, तो OnePlus 16 साल 2026 का सबसे पावरफुल Android फोन साबित हो सकता है
More Stories