55, 65 और 75 इंच में लॉन्च हुआ धमाकेदार Smart TV, —देखे पूरी जानकारी

जर्मन-इंजीनियरिंग के लिए मशहूर Blaupunkt ने अपनी नई SonicQ QLED TV Series भारत में उतार दी है
टीवी में 4K QLED पैनल, 1.1 बिलियन कलर्स और HDR10+ सपोर्ट मिलता है, जो पिक्चर को और ज्यादा जीवंत और शार्प बनाता है
Blaupunkt ने इस सीरीज़ को तीन स्क्रीन साइज में पेश किया है, ताकि यूज़र्स अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही टीवी चुन सकें
HDR कंटेंट देखने वाले यूज़र्स को इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है, जो ब्राइटनेस और कलर कॉन्ट्रास्ट को एकदम बैलेंस्ड बनाता है
फिल्में या वेब सीरीज़ देखने का मज़ा दोगुना करने के लिए टीवी में HDR10+ और Dolby Vision दिया गया है
गेमर्स और स्पोर्ट्स लवर्स के लिए इसमें 120Hz MEMC दिया गया है, ताकि हाई-स्पीड वीडियो एकदम स्मूद चलें और फ्रेम ब्रेक न हों
Blaupunkt ने इस टीवी को 80W Dolby Audio स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ पेश किया है, जिससे घर में ही थिएटर जैसा असर मिलता है
इंटरफेस को सिंपल और फास्ट रखने के लिए टीवी में Google TV 5.0 मौजूद है, जिसमें 10,000+ ऐप्स और पर्सनलाइज्ड कंटेंट रिकमेंडेशन मिलते हैं
Variable Refresh Rate (VRR) और Auto Low Latency Mode (ALLM) रियल-टाइम गेमिंग को और भी रिस्पॉन्सिव बनाते हैं
More Stories