Realme GT8 Pro पहुंचा मार्केट में — 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ किया धमाकेदार आगाज़

Realme आज (20 नवंबर) भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT8 Pro पेश कर दिया है
GT8 Pro में दुनिया का सबसे तेज़ Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा
Realme ने इसमें अपना स्पेशल GT Boost 3.0 शामिल किया है, जिससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान भी फोन स्मूथ चलता है
GT7 की तुलना में 30% बड़ा कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो हाई-लोड गेमिंग के दौरान भी फोन को ओवरहीट नहीं होने देता
Realme ने Ricoh Imaging के साथ मिलकर GT8 Pro का कैमरा सेटअप तैयार किया है
फोन का डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से है क्योकि तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी  
Realme GT8 Pro में नई जेनरेशन की 7000mAh Titan Battery दी गई है
इसकी IP69 रेटिंग आमतौर पर फ्लैगशिप और इंडस्ट्रियल डिवाइस में मिलती है
More Stories