लॉन्च हुआ 45 घंटे की म्यूज़िक बैटरी बैकअप देने वाला Oppo का नया Earbuds, देखें

कंपनी ने इसमें बिल्ड IP55 रेटेड दिया है जिससे ये डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट हैं
इनमें 11mm + 6mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर सेटअप दिया गया है, जिसे Dynaudio द्वारा ट्यून किया गया है
Oppo Enco X3s में चार शानदार ऑडियो प्रोफाइल मिलते हैं जो Authentic Live Mode, Pure Vocals, Ultimate Sound और Thundering Bass है
हर ईयरफोन में तीन माइक लगे हैं जो 55dB तक का Active Noise Cancellation (ANC) प्रदान करते हैं
इसमें Real-Time Dynamic ANC टेक्नोलॉजी है जो आपके आस-पास के शोर के हिसाब से खुद को एडजस्ट करती है
Oppo Enco X3s में Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है और यह LHDC 5.0, AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करता है
इसमें AI Translate फीचर दिया है जो Oppo फोन्स के साथ पेयर करने पर 20+ भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा देता है
कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स ANC बंद होने पर 11 घंटे और ANC ऑन होने पर 6 घंटे तक चल सकते हैं
Oppo Enco X3s की कीमत SGD 189 (लगभग ₹12,900) रखी गई है कंपनी ने इसको अभी भारत में लॉन्च नही  किया है लेकिन जल्दी ही लॉन्च हो सकता है
More Stories